जबलपुर से सौरव मिश्रा की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश जबलपुर के ब्लॉक सीहोरा के ग्राम पंचयात कुम्हि सतधारा में अन्नउत्सव के नाम से रेगूलर जो रासन मिल रहा था उससे काट कर थैला में दिया गया और कुछ दिन बाद खाली थैले भी बाटे गए जिसका लाइव वीडियो मोहन मिश्रा जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जबलपुर ग्रामीण के द्वारा फेसबुक में लाइव चलाया गया जिसके विरोध में कुछ भाजपाई ने उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी और SDM का नाम बता कर बोला गया कि आपका वीडियो SDM sir ने भी देखा है सोमवार को मुकदमा कायम होगा यदि आप वीडियो हटा दोगे तो कुछ नही होगा जबकि वीडियो लाइव था उसमें जो हकीकत थी वो दिखाई गई है लेकिन भाजपाई चारो तरफ से मोहन मिश्रा को धमकाते एवं डरा रहे है लेकिन मोहन मिश्रा जी हमारी बात हुए उनका कहाँ है कि मैने सही बात को दिखाया है कैसे थैले के माध्यम से अपना प्रचार कर रहे है मोदी जी एवं शिवराज जी वही bjp कार्यकर्ता गरीबो को जो कार्ड धारी जबरन उनसे वही खाली जो थैले बाटे गए थे उनमें 4 सितबंर शानिवार को रासन भर कर इसलिए दिए गए ताकि हमारी बात छुटी न हो और जो वीडियो सच है वो झूठा साबित हो जाये साथ एक बात और सिहोरा विधानसभा ग्रमीण क्षेत्र में स्कूल में जो पढ़ने वाले बच्चे है उनको कोरोना काल मे अनाज मिलना था वह भी नही मिला और पूछने पर bjp नेताओ के समूह चलते है पूछने ओर कहते कि हम नही बाटेंगे जिसको जो करना है करलो