सुशांत और सिद्धार्थ दोनों ने ही टीवी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और धारावाहिकों से उन्हें लोकप्रियता मिली थी।
सुशांत को पवित्र रिश्ता तो सिद्धार्थ को बालिका वधू से शोहरत मिली थी। दोनों ही कलाकारों ने बाद में फ़िल्मों की तरफ़ रुख़ किया था। सुशांत फ़िल्मों के होकर रह गये, वहीं सिद्धार्थ बड़े और छोटे पर्दे के बीच सफ़र करते रहे थे। सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 जीतकर एक बार फिर तहलका मचाया था।
पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सिद्धार्थ ने उनके केस को सीबीआई को सौंपे जाने का समर्थन किया था। सुशांत के फैंस उनका यह ट्वीट फर शेयर कर रहे हैं। 19 अगस्त 2020 में किये गये इस ट्वीट में सिद्धार्थ ने लिखा था- सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया है..सीबीआई केस ले रही है। जीत के लिए आंदोलन करने वालों और परिवार को बधाई। उम्मीद है सच जल्द बाहर आएगा। अब सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई है। हालांकि, सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट आने से पहले ही सिद्धार्थ जा चुके हैं।