ब्रेकिंग न्यूज़ उरदौली महोली से। अब तक टीवी चैनल से सुमन देवी की खास रिपोर्ट हमारा चैनल बैल आइकन करना ना भूले सब्सक्राइब जरूर करें। बताते चलें कलयुग में मनुष्य जीव जंतु आदि भगवान की ही तपस्या में लीन है देखा जाए जैसे बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था कि भगवान का ही भक्ति ही भक्ति है प्राणी भगवान का भजन याद करता है आज पांच दिवसीय कथा का आयोजन हुआ कथा वाचक सुरेश चंद्र अवस्थी जिला सीतापुर से स्थान बरषहेया भोलेनाथ भुनेश्वर स्थान पर कथा का आयोजन हो रहा है जहां पर ग्रामवासी व क्षेत्रवासी बड़े धूमधाम से कथा का देखभाल कर रहे हैं वहीं पर आज रात्रि में भगवान श्री राम भगवान भोलेनाथ की कथा आदि सभी देवताओं की कथाएं पंडित अवस्थी जी के द्वारा सुनाई गई जहां पर बड़ी संख्या में हमारी माता बहने कथा का पंडाल की शोभा बढ़ाया दूर-दूर से शुद्ध जल कथा सुनने के लिए आए कहते हैं
कलयुग में भगवान का नाम ही नाम प्यारा है