ब्रेकिंग प्रतापगढ़
नाबालिग किशोरी से दुराचार
*********जनपद प्रतापगढ़ के थाना संग्रामगढ़ अन्तॅगत 12 बषीँय किशोरी से गाँव के ही युवक ने किया दुराचार।सूत्रों की मानें तो ग्राम बीजू परिवतिँत नाम की बारह साल की किशोरी बकरी चराने ग ई थी।गाँव के ही युवक ने उक्त किशोरी से दुराचार किया।किशोरी ने घर जाकर आप बीती अपने परिजनों से बताई तो परिजनों ने जब आरोपित युवक के घर उलाहना देने गये तो उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी तक दे डाली।और कहा कि कहीं जुबान खोला या पुलिस में ग ई तो ठीक नहीं होगा।हाँलाकि परिजनों ने हिम्मत जुटाकर संग्रामगढ़ थाने में तहरीर दी है।पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने अभियोग पंजीकृत नहीं किया है।
अब तक टीवी के लिए प्रतापगढ़ से डा.आर.आर.पाण्डेय की रिपोटॅ।।