जांजगीर छ ग,रिपोर्टर- धनेश्वर साहू ,अंधाधुंध हो रही शासकीय भूमि मे लगे हरे भरे पेडो़ं की कटाई के साथ शासकीय भूमि पर बेजाकब्जा ।
शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
जनपद पंचायत जैजैपुर समीपस्थ ग्राम पंचायत कलमीडीह के आश्रित ग्राम खम्हारडीह के जंगल में लगे बेशकीमती पेड़ों की गांव के ही व्यक्ति द्वारा कटाई कर बेचा जा रहा है ,एवं पेड़ों की कटाई कर शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा किया जा रहा है । पेड़ों की कटाई करने वाले के खिलाफ सरपंच द्वारा तहसीलदार को शिकायत किया गया है। जिसके लिए तहसीलदार के आदेश पर पटवारी द्वारा मौका मुआयना कर पंचनामा भी बनाया गया ,लेकिन पेड़ों की कटाई अब भी अनवरत जारी है जो कि पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक साबित हो रहा है और साथ ही साथ शासन की बेशकीमती भूमि भी अवैध रूप से लोगों द्वारा कब्जा हो रही है जिससे पशुओं के चारागाह की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ों की कटाई रोकी जाए। खरीदी -बिक्री करने वाले दोनों पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए जिससे कि अन्य जगहों के बचे हुए पेड़ भी सुरक्षित हो सके।
ग्राम पंचायत के सरपंच छोटेलाल सिदार ने बताया की मेरे द्वारा 112 में कॉल करके भी पेड़ों की कटाई की सूचना दी गई थी ,साथ ही साथ लिखित में तहसीलदार जैजैपुर को भी शिकायत किया गया था जिस पर पटवारी को भेजा गया था और उनके द्वारा पंचनामा प्रस्तुत किया गया है लेकिन अभी तक कटाई जारी है और उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।जिससे आम जनता यह सोच रहे हैं कि स्वयं के लकड़ी काटने के लिए विभागीय अधिकारी से परमिशन लेना पड़ता है लेकिन शासकीय लकड़ी को बेखौफ होकर लोगों के द्वारा अनेकों पेड़ो का कटाई किया जा रहा है फिर भी इसके ऊपर कोई कार्यवाही का ना होने के कारण लकड़ी कटाई करने वाले का हौसला बुलंद होते नजर आ रहा है।