बाइक सवार युवक ने झालू चेयरमैन के घर के बाहर की तमंचे हवाई फायरिंग।
बिजनौर :बिजनौर के झालू चेयरमैन शहजाद अहमद के आवास के बाहर अज्ञात बाइक सवार युवक ने तमंचे से कि हवाई फायरिंग घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक हुआ मौके से फरार
V/O=:आपको बता दें जनपद बिजनौर के हलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा झालू के चेयरमैन शहजाद अहमद के आवास के पास बाइक सवार युवक ने हवाई फायर कर मोहल्ले में सनसनी फैला दी फायर करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया । पुलिस सक्रियता के चलते शरारती तत्वों की हिम्मत को दाद देनी पड़ेगी कि वह अपनी हरकतों से कस्बे का माहौल बिगाड़ने के साथ-साथ पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है l घटना से आस पास और नगर के लोगो मे दहशत फैल गई है उधर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तमंचे से हवाई फायर करने वाले बदमाश की तलाश की बदमाश हुआ मौके से फरार चैयरमेन ने बताया उन्हें परिजनों ने जब यह सूचना दी वो मौ0 पीरजादगान मे एक व्यक्ति के पास बैठे थे। घर के बहार एक बाइक सवार युवक आया और घर के पास फायरिंग कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुॅच चैयरमेन ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमे एक युवक आया और बाइक रोककर तमंचा लोड करते हुए हवा मे फायर करता दिखाई दे रहा है। फायर की आवाज सुनकर आसपास के घरों मैं सो रहे लोगों ने बाहर निकल कर देखा तब तक वह मौके से फरार हो गया। बाइक सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय पुलिस ने आसपास क्षेत्र में कांबिंग अभियान चलाया। लेकिन पुलिस बाइक सवार युवक को ढूंढ पाने में असफल रही। पुलिस अगले पिछले रिकार्ड निकाल हर पहलू से जांच कर रही है