अब तक टीवी लाइव न्यूज़ चैनल से संवाददाता अजय यादव के साथ उपेन्द्र कुमार यादव की खास रिपोर्ट
सीतापुर महमूदाबाद बिसवां मार्ग पर चोरों के हौसले बुलंद
सीतापुर जनपद बिसवां महमूदाबाद रोड पर जसमंडा चौराहे के पास आज शाम करीब 5:30बजे हुई 2 लाख की लूट मछली बेचकर अपने घर बिसवां वापस लौट रहा था ड्राइवर अतीक इसी बीच 4बाइक सवारों ने डाले को रूकवा कर ड्राइवर अतीक के शीने पर असलहा लगाकर लगभग 2 लाख रुपए की लूट कर मौके से फरार हो निकले
वहीं इस घटना की पूरी जानकारी ड्राइवर अतीक ने अपने मालिक को दी
की 4बाइक सवारो ने अपनी बाइक हमारे डाले के आगे लगा दिया फिर हमने अपना डाला रोका इसी बीच 4बाइक पर 9लोग थे उसमें से कुछ लोगों ने मेरे शीने पर असलहा लगाकर लगभग हमारे पास 2 लाख रुपए था उसको चोरों ने लूट कर भाग गए
मालिक को इसकी जानकारी मिलते ही बिसवां पुलिस को सूचना दी सूचना के मुताबिक बिसवां सदरपुर रामपुर कला दिनों थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और चोरों की तलाश करने में लगी हुई