पीलीभीत
रिपोर्टर निजामुद्दीन पीलीभीत
स्लग÷चीनी मिल की खुली घुटाले की पोल मचा हड़कंप
-
उत्तर प्रदेश सरकार भृष्टाचार को लेकर सख्त है और दिन प्रतिदिन अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त हिदायतें दे रहे हैं। वहीं उन्ही के कारिंदे लुटिया डुबाने को लगे हुए हैं।ताजा मामला जनपद पीलीभीत के पूरनपुर सहकारी चीनी मिल का है। जहां चीनी मिल जीएम व क्लर्क और सीसीओ सहित अन्य कर्मियों के मिलीभगत के चलते बड़ा घोटाला सामने आया है। चीनी मिल प्रशासन की लगभग बीस एकड़ जमीन क्लर्क ने गोलमाल कर अपने चहेतों को ही टेंडर पर दे रखी है। जिसकी मलाई बर्षों से लगातार खा रहे हैं। वहीं मिल प्रशासन की जमीन पर बर्षों से उगाई जा रही गन्ने की फसल को बिचौलियों के हाथ बेचनें का भी आरोप है। वहीं मिल प्रशासन द्वारा किये गये घोटालों का मामला उच्चधिकारियों के संज्ञान में आने पर गन्ना विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
वीओ/ पूरनपुर सहकारी चीनी मिल लगातार बर्षों से घाटे में चल रही है। जिसको लेकर चीनी मिल प्रसाशन की खाली पड़ी कई एकड़ जमीन जिसमें मिल प्रशासन द्वारा गन्ना उगाने का खेल बर्षों से चल रहा है और जमीन का गन्ना मिल को पेरा जाता है। जिसमें से क्लर्क अनिल शुक्ला और सीसीओ तथा जीएम की मिली भगत के चलते उक्त जमीन से गन्ना चोरीकर मिल गेट पर ही बिचौलियों को बेच देते है जिससे सैकड़ों कुंटल गन्ना उक्त कर्मचारियों पर डकारने का आरोप है। इसके चलते मिल को प्राप्त होने बाला लाखों का राजस्व प्रति बर्ष चोरी कर लिया जाता है। वहीं मामले की पोल खुलने पर मामला उच्चधिकारियों के संज्ञान में आने पर मिल प्रशासन के जिम्मेदरानों में खलबली मची हुई है।