विद्यालय खुलते ही उमडी बच्चों की भीड़ लेकिन कुछ टीचर गायब
झाँसी जिले के ग्राम पलरा में विद्यालय खुलते ही लगातार तीन दिन से आ रहे हैं बच्चे लेकिन वहां पर सिर्फ दो ही लोग उपस्थित रहे हैं आपको बता दें कि वहां पर बच्चों को शिक्षा दे रहे दीपेश ने बताया कि बच्चों को बोला जाता है कि सभी बच्चे मार्क्स लगा कर आयें लेकिन कुछ ही बच्चेमार्क्स लगाकरआते हैं लेकिन वहां की प्रिंसिपल ने बताया किसिर्फ दीपेशही विद्यालय में आए हैंबाकीसब लोगछुट्टी पर हैं लेकिन दीपेश ने बताया किकुछ लोगविद्यालय में लग रही वैक्सीन वहां पर हैंलेकिन वहां पर कोई टीचर नहीं लेकिनवहां दीपेश ने बताया था कि बगल में जो विद्यालय है वहां पर भी एक टीचर है जो वहां पर बैठी हुई है ओर कुछ टीचर्स की ड्यूटी वीआईपी में बंगरा में हैं लेकिन बगल में बनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाकर देखा तो वहां पर कोई टीचर नहीं था केवल वहां पर उसी विद्यालय की टीचर थी और वहां पर वीडियो बनाने के लिए बोला तो उन्होंने मना कर दिया आपको बता दें कि ऐसी कई विद्यालय हैं जो झांसी जिले में ऐसे कई विद्यालय हैंजो बच्चेआ रहे हैं और टीचर नहीं आ रहे हैं बच्चे तो छुट्टी करते ही हैं लेकिनटीचर उनसे ज्यादा अब्सेंट रहते हैं नजारा आज प्राथमिक विद्यालय चितारन खिरक मे देखने को मिला
_
झाँसी
अब तक टीवी चैनल से सतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट