.ब्रेकिग...न्यूज़...प्रतापगढ़..
बीती रात नवविवाहिता ने ससुराल में फाँसी लगाकर की आत्महत्या
*********
मृतक मंजू उम्र 23 वर्ष निवासिनी राजापुर खरहर माना पट्टी गांव में मायका था।
एक वर्ष पूर्व राहुल पांडेय पुत्र कृपा शंकर पांडेय ग्राम पूरे चरन मेढौली कोतवाली रानीगंज से विवाह हुआ था जिसने आज बीती रात फाँसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।
आत्महत्या की वजह अभी जांच का विषय है क्योंकि मृतक मंजू का विवाह पिछले नवंबर 2020 में हुआ था जिसके पेट मे 8 माह का बच्चा भी पल रहा था जो दुनिया देखने के पहले चला गया।
पड़ोस के लोगों का कहना है की मृतिका का पति राहुल पांडेय शनिवार की सुबह अपनी बहन को पहुचाने रिश्तेदारी गया था।
सुबह 5 बजे राहुल के परिजनों ने जब मंजू के कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तब कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से देखा तब घर वालों के होश उड़ गए।
राहुल पांडेय के परिवार ने तुरंत 112 डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी।
मामला रानीगंज कोतवाली के पूरे चरन मेढौली गांव का।।
प्रतापगढ़
डा.आर.आर.पाण्डेय