लोकेशन-स्योहारा बिजनोर
रिपोर्ट-अमीन अहमद
संस्था की तीसरी वर्षगाँठ पर यूथ सोसाइटी ने नये कार्यालय पर सदस्यो को सम्मानित करते हुये कराई सदस्यता ग्रहण
कस्बे की सामाजिक संस्था ने नये कार्यालय के उदघाट्न के अवसर पर संस्था के सदस्यो को सम्मानित करते हुये सदस्यता ग्रहण भी कराई गई ! गैस एजेन्सी के निकट विकास नगर कालोनी मे संस्था के संरक्षक असजद चौधरी ने फीता काटते हुये कार्यालय का उदघाटन किया ! इस मौके पर संरक्षक अमीन अहमद एंव असद चौधरी ने लगातार संस्था को मजबूती प्रदान करने एंव समाज की सेवा करने वाले सदस्यो को शील्ड एंव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया वहा सदस्यता अभियान मे जुडे़ कुछ युवाओ को संस्था की सदस्यता दिलाई !इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने बताया संस्था निस्वार्थ सेवा भाव से समाज से जुडी समस्याओ को समाप्त करने की कोशिश करते हुये जरूरतमन्दों की मदद करने के प्रयास को निरन्तर जारी ऱखेगी ! इस मौके पर असजद चौधरी पूरी टीम को बधाई देते हुये संस्था एंव सभी सदस्यो के उज्जवल भविष्य की कामना की!वहीअमीन अहमद ने टीम के हौसले की सराहना करते हुये आपसी एकता को यूही बनाये रखते हुये सोसाइटी को मजबूती प्रदान करने की अपील की ! कार्याक्रम का संचालन डा० सलीम व अध्येता फिरोज अहमद ने की ! इस मौके पर जहा वासित अली, डा० सौरभ, अयान जावेद, अरशद, फिरोज, सलीम, नूर जैदी, शब्बू, तनवीर को सम्मनित किया गया वही शब्बू ठेकेदार, मन्सूर अली, चांद चौधरी, शाहफहद, कायम नकवी, मन्सूर चौधरी, आदि को सदस्यता दिलाई गई ! प्रोग्राम को सफल बनाने मे अध्य्क्ष तनवीर चौधरी ने संरक्षक एंव सभी साथियो का आभार जताते हुये सभी से संस्था एंव समाज हित मे कार्य करने की अपील की !