आपको हम बता दें कि आए दिन हादसे होते रहते हैं और उसी हादसे के तहत आज एक और इसका शिकार हुआ राऊ में बाबा कुल्फी हाउस के पास में आज इन्दौर से मुंबई की तरफ जा रहे ट्रक नंबर GJ Y 4671 ने अचानक एक साइकिल सवार जोरदार टक्कर मार दी ,, जिससे मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की जेब से पहचान निकाली गई तो मृतक का नाम दाऊद शाह गांव रंगवासा राऊ पाया गया 65 वर्षीय दाऊद शाह को सर मैं और सीने पर गहरी चोट आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
आपको हम बता दें दाऊद शाह राव रंगवासा में निवास करते हैं शव को मार्ग कायम कर जिला अस्पताल भेजा गया
अब तक न्यूज़ चैनल हीरा सिंह ठाकुर को खास रिपोर्ट