जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के चकरबियां गांव में एंबुलेंस से टकराकर बाईक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करानी चाही लेकिन पहचान नहीं हो सकी।मौके पर पहुचे सपा के जिला महासचिव राजबीर यादव के प्रयास से पता चला कि मृतक का नाम सुरेंद्र यादव पुत्र राजनाथ यादव दुर्गा देवी पता चला।
बताया जाता है कि मछलीशहर की तरफ से एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से मड़ियाहू की तरफ जा रहा था। उसके आगे आगे एंबुलेंस चल रही थी। बाइक सवार युवक चकरबिया गांव के पास एंबुलेंस(UP32FG1132) से धक्का लगने के वजह से संतुलन खो कर जमीन पर गिरा जिससे उन्हें गंभीर चोट आयी, एम्बुलेंस ड्राइवर आननफानन में वहा से भाग निकला।स्थानीय लोगो के मुताबिक अगर वो घायल को समय पर अस्पताल छोड़ने की जहमत उठता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मड़ियाहू कोतवाली लेकर आई ,जहा शव की पहचान सुरेंद्र यादव पुत्र रघुनाथ यादव उम्र लगभग 42 वर्ष के रूप में हुई।
मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।
मौके पर उपस्थित सपा के कर्मठ जिला महासचिव राजबीर यादव ने बताया कि ये घटना अप्रशिक्षित ड्राइवर की लापरवाही के वजह से हुई साथ ही गड्ढे युक्त सड़को की हालत भी ऐसे घटनाओ के होने के प्रमुख कारण बनते जा रहे।