मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत निर्मित आवासों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश/आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद स्तर पर एन0आई0सी0 केन्द्र से एवं विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्डों से निर्मित आवासों के लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर निर्मित आवासों के 100-100 लाभार्थियों एवं जनपद स्तर पर विकास खण्ड खैराबाद/एलिया के 12 लाभार्थियों को आवासों की चाभी प्रदान की गयी।
जनपद स्तर पर लाभार्थियों प्रहलाद, रामू, शिवराज, निर्मला, रमेश चन्द्र, रमाकान्त अवस्थी, सुभाष चन्द्र, वारिस गुलाम, अश्वनी देवी, मस्तराम, फूलमती द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने लाभार्थियों को चाबी वितरित कर उन्हें शुभकामानएं दीं। इस दौरान परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ए0के0 सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अब तक टीवी न्यूज़ चैनल सीतापुर से लक्ष्मीकांत बाजपेई की खास रिपोर्ट