बिसवां सिधौली रोड पर बोलोरो और बाइक में जोरदार भिड़ंत एक सवार की दोनों टांगे टूटी दूसरा भी घायल
सीतापुर से जयप्रकाश दीक्षित की रिपोर्ट
सीतापुर सिधौली बिसवां रोड पर थाना क्षेत्र कमलापुर न्योराजपुर मोड़ के पास सिधौली की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो(UP32LW5500) ने बिसवां की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे रामप्रकाश पुत्र जंगली के दोनों पैर टूट गए रामविलास पुत्र भवानी भी घायल है दोनों मोटरसाइकिल सवार सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बजेहरा (भुडकुडा) के रहने वाले हैं दोनों सिधौली को दवा लेने जा रहे थे हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस से कसमंडा सरकारी अस्पताल को भेज दिया बोलेरो को बिसवां कोतवाली पुलिस ने बड़े चौराहे पर पकड़कर कोतवाली में खड़ी कर लिया