मामला बदायूं के सहसवान ब्लॉक गांव विचोला टप्पा जैमिनी का है
बदायूं संवादाता मोहम्मद तारिक
अब तक टीवी
गांव के जल भराव आम रास्ते से परेशान लोग सह रहे घातक बीमारी
शासन प्रशासन वाह उच्च अधिकारी नहीं दे रहे कोई भी ध्यान लोग हैं मजबूर जिससे गांव के बच्चों में वाह नौजवानों में घातक जैसी बीमारी का खामजा उठाना पड़ रहा है
अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां योगी सरकार स्वास्थ्य के लिए वह सफाई के लिए इतना विकास दे रही है फिर भी अधिकारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे क्या अधिकारियों में कोई डर नहीं रहा उत्तर प्रदेश सरकार का
क्या इसीलिए जनता चुनाव का मतदान करती है जिससे भविष्य में नौजवान बच्चे वह बुजुर्ग ऐसी परेशानियों का सामना करें आने वाले समय में 2022 का चुनाव है यहां की जनता कहती है की जो विकास करेगा वही हमारे वोट का अधिकारी होगा
अब देखने की बात यह है की गांव के लोगों की परेशानी दूर कैसे होगी