सिद्धार्थ शुक्ला अब सिर्फ तस्वीरों में ही हंसते-मुस्कुराते नजर आएंगे। हार्ट अटैक ने उन्हें बहुत कम उम्र में दुनिया से दूर कर दिया। लेकिन अपनी इस 40 बरस की उम्र में सिद्धार्थ ने न केवल फिट बॉडी बनाई थी बल्कि नाम और शोहरत भी उनके कदम चूम चुकी थी। उन्हें छोटे परदे का शाहरुख खान कहा जाता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें मॉडलिंग में लाने वाला कौन था- ये थी उनकी मां रीता शुक्ला। देखिए मम्माज बॉय सिद्धार्थ के कुछ खास फोटो।
सिद्धार्थ का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में काम करने वाले सिविल इंजीनियर अशोक शुक्ला और रीता शुक्ला के घर हुआ था। उनकी दो बड़ी बहनें हैं।
सिद्धार्थ बचपन से ही स्टाइलिश थे। एक दिन उनकी मां ने अखबार में मॉडलिंग कॉम्पटीशन के बारे में एक ऐड देखकर सिद्धार्थ को इसमें हिस्सा लेने को कहा। सिद्धार्थ नर्वस हुए लेकिन, फिर बिना किसी पोर्टफोलियो के इस कॉन्टेस्ट में गए और उनका वहां सिलेक्शन हो गया।
सिद्धार्थ शुक्ला के पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था, इसलिए वे अपनी मां के ज्यादा करीब थे। उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर हाई स्कूल से पढ़ाई की और रचना संसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन से इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया था।
सोशल मीडिया पर लोग सुशांत सिंह राजपूत से सिद्धार्थ शुक्ला की तुलना कर रहे हैं। दोनों को बॉलीवुड का उभरता सितारा माना जा रहा था। दोनों आउटसाइडर थे, दोनों ने टीवी से करियर शुरू किया था। दोनों की मौत भी शॉकिंग रही।
मोनालिसा और सिद्धार्थ शुक्ला एक डांस वीडियो में नज़र आये थे। इसे 2012 में शूट किया गया था। सिद्धार्थ ने रेशम का रुमाल सॉन्ग में राजस्थानी धोती और जैकेट पहनी थी। सिद्धार्थ और मोनालिसा ने 2 म्यूजिक वीडियो पर काम किया था।
acknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला के नाम करीब 8.80 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वो हर महीने 10 लाख रुपये से ज्यादा कमाते थे। उनके पास हर्ले डेविडसन बाइक और बीएमडब्लयू एक्स5 कार थी। बिग बॉस के घर में रहने के लिए प्रति एपिसोड 9 लाख रूपए मिले थे।
सिद्धार्थ बचपन से ही स्टाइलिश दिखते थे लेकिन उन्हें मॉडलिंग या एक्टिंग में रूचि नहीं थी। सिद्धार्थ को हमेशा लगता था कि वह कोई नौकरी करेंगे या फिर बिजनेस में हाथ आजमाएंगे और इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई पर खूब ध्यान दिया।