अजय मिश्र, गृहराज्य मंत्री जी भारत सरकार ने किया अर्बन बैंक की पूर्ण कम्प्यूटरीकृत सीतापुर शाखा का शुभारंभ लखीमपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक लि0 की पूर्ण सुजज्जित एवं पूर्ण कम्प्यूटरीकृत सीतापुर-शाखा का उद्घाटन गृहराज्य मंत्री भारत सरकार अजय मिश्र जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बैंक की सीतापुर शाखा पर आयोजित कार्यक्रम को भी मंत्री जी द्वारा संबोधित किया गया जहॉ उनका स्वागत बैंक अध्यक्ष द्वारा, बैंक संचालकों, प्रवर्तकों तथा बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति के मध्य किया गया।
बैंक सचिव/मुख्य कार्यकारी अधिकारी शवल गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और सभा का सफल संचालन भी किया गया।
इस अवसर पर लखीमपुर जनपद के भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह तथा सीतापुर जनपद के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, विधायक-मोहम्मदी लोकेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी0 भरत त्रिपाठी जी, दिव्या सिंह जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैंक के इस कार्यक्रम में व्यापार मण्डल अध्यक्ष पवन अग्रवाल जी, अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष हरीश त्रिपाठी, गोपाल टण्डन, भाजपा पूर्व अध्यक्ष-अजय गुप्ता जी, जीतेन्द्र बाजपेई, सी0ए0 हरीश शाहजी समेत सीतापुर एवं लखीमपुर जिले के अनेक प्रतिश्ठित एवं वरिष्ठ व्यवसायी तथा व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
माननीय मंत्री जी द्वारा अपने कार्यक्रम उद्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न वित्तीय सेवाओं के डिजिटलाईजेषन का लाभ वास्तविक मायने में कोविड महामारी में देखने को मिला है, जब सम्पूर्ण देश कोविड से ग्रसित था, बैंकों की डिजिटल सेवाओं ने देश की आर्थिक गतिविधियों को गतिमान रखा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहक सेवा को सुविधाजनक, सहज और आत्मीयतापूर्ण बनाये रखने से सहकारी बैंक भी सरकारी तथा प्राइवेट बैंकों के बराबर खडा हो सकते हैं, यह लखीमपुर अर्बन बैंक ने बखूबी दिखाया है और यही कारण है कि यह बैंक उत्तर प्रदेश की सहकारी बैंकों की अग्रिम पंक्ति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहा है। उन्होंने बैंक के कुशल नेतृत्व के लिये बैंक अध्यक्ष, संचालक मण्डल, बैंक सचिव, तथा सभी कर्मठ स्टाफ की प्रशंसा भी की ।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में बैंक अध्यक्षा पुष्पा सिंह द्वारा कहा गया कि बैंकमंत्री जी के मार्गदर्शन और आर्शीवाद से निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बैंक संचालक अवधेश सिंह जी द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद् ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर बैंक उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, संचालक संजय मिश्रा, दीपक तलवार, सुनील बत्रा, दिनेश कुमार गुप्ता, संतोषदेवी, लल्लूराम शुक्ला एवं बैंक एजीएम अरूण जैसवाल, सौरभ दीक्षित, आशुतोष गुप्ता, शा0प्रबं0 नीरज सक्सेना सहित अनेक बैंक अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अब तक टीवी न्यूज़ चैनल सीतापुर से लक्ष्मी की खास रिपोर्ट