उल्दन पुलिस को मिली एक बार फिर बड़ी सफलता गैरहाजिर चल रहा है अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार करके भेजा न्यायालय
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय झाँसी शिवहरी मीना द्वारा अपराधियों के विरुद्ध जनपद झांसी में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्र अधिकारी टहरौली अनुज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना उल्दन जनपद झाँसी के मुकदमे में न्यायालय जे0एम0 मऊरानीपुर जिला झांसी द्वारा निर्गत वारण्ट केस न0 3385/09 की धारा 25 एक्ट मे फरार चल रहे अभियुक्त बुद्धि प्रकाश पुत्र पैलू सहायक थाना उल्दन जनपद झांसी उम्र करीब 52 वर्ष जो करीब12 हर्ष से मान0 न्याया0 से गैरहाजिर चल रहे थे दिनांक 07/09/2021 को ग्राम राजगिर थाना उल्दन जिला झांसी के निबास थाना उल्दन झाँसी से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया
लोकेशन_ उल्दन
अब तक टीवी चैनल से सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट