महराजगंज -सिसवा बाजार-तेज रफ्तार ट्रक की चपेट मे आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई
सिसवा बाजार /स्थानिक नगर के जायसवाल नगर में रहने वाले रिंकू पूरी पुत्र मंगनी पूरी ने अपने घर के बाहर सड़क के किनारे खड़े थे तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने आकर टक्कर मार दिया घटना स्थल पर ही रिंकू पूरी का दर्दनाक मौत हो गई
रिंकू पूरी का उम्र 30वर्ष है
जो कीबिजूली बिभाज में काम करने थे
इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया
बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राईवर पूरी तरह नशे में था
यह घटना रात 8 बजे का है
महराजगंज से बृजेश प्रजापति का खास रिपोट