खबर डीग -
ब्रेकिग 7 सितंबर :-
डीग पंचायत समिति क्षेत्र से कांग्रेस की शिखा सिंह बनी निर्विरोध प्रधान , रिटर्निंग अधिकारी हेमंत कुमार ने प्रधान को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ , प्रधान शिखा सिंह पंचायत समिति कार्यालय में पहुँचते ही गणेश जी को किया प्रणाम , प्रधान शिखा के परिवार से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीग- कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने डीग पहुंचकर प्रधान शिखा सिंह को दी बधाई व शुभकामनाएं , पूर्व प्रधान ने चांदी का मुकुट पहनाकर विधायक विश्वेंद्र सिंह का किया सम्मान , विधायक सिंह ने कहा प्रधान ईमानदारी और निष्पक्षता से करें अपने कर्तव्य का निर्वहन करे ,
पंचायत समिति डीग को हर संभव मदद दी जाएगी , प्रधान शिखा के परिवार में से पूर्व में से भी दो बार रह चुके हैं प्रधान ।
ब्यूरो रिपोर्ट रमनलाल गोस्वामी