जिला खीरी में विकासखंड बिजुआ की ग्राम पंचायत करसौर का बाढ़ से बुरा हाल
आपको बताते चले कि
ग्राम पंचायत करसौर जो विकास खण्ड बिजुआ तहसील गोला जिला खीरी में बाढ़ की मार से परेशान है यहां के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. आलम ये हो गया है कि यहां हर तरफ सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है। हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन मूक बनी हुई है और व्यवस्था की पोल खुल गई है। आप देखिए पूरा सच अब तक टी वी के साथ करसौर ग्राम पंचायत में प्रधान,सचिव व लेखपाल की बड़ी लापरवाही बाढ़ से जनजीवन बेहाल,कई गांव डूबने की कागर पर, हज़ारो लोग प्रभावित
संवाददाता युसूफ इदरीसी की रिपोर्ट