सड़कों पर घूम रहे गायो से राहगीर परेशान प्रशाशन मौन
मामला ग्रामपंचायत आषाढ़ी का मजरा पूजागांव विकास खण्ड बिजुआ जिला लखीमपुर खीरी में शहर की सड़कों व गलियों में गाय-भैंसें घूम रही हैं, जिससे राह चलना दुश्वार हो गया है। केवल छुट्टा पशु ही सड़कों पर नहीं रहते हैं बल्कि टैग लगे पालतू गाय-भैंसों को भी झुंड में देखा जा सकता है। बीच सड़क घूमते पशु प्रशासन की कैटल फ्री मुहिम की खुलेआम खिल्ली उड़ा रहे हैं और अफसर तमाशबीन बने हुुए हैं।
छुट्टा पशुओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए शहर में गोशालाए तो बनाई गई। मगर इससे लोगों को राहत मिलती नहीं दिखाई पड़ रही है।