बिसौली बदायूं उत्तर प्रदेश
जिलाध्यक्ष के गुर्गे ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी
अब तक news टीवी चेनल
बिसौली(बदायूँ)
बिसौली के रहने बाले युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की खबर प्रकाशित करने बाले पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी ,जीहा जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक के बारे में एक सच्चाई उजगार करने बाले पत्रकार के लिए गोविंद पाठक के साथी शिवम नामक व्यक्ति द्वारा फोन करके रिश्वत की बात की उसके बाद उसे मिलने पर जान से मारने की धमकी दी।जब अखिलेश मिश्रा द्वारा खबरों का संकलन अपने निजी पोर्टल अथबा न्यूज़ ऑफ जेनेरेशन दैनिक समाचार पत्र में लिखा जा रहा था, तो खबर न लिखने को लेकर तमाम तरह की आलोचनाएं आयी थी ।पर सच का आईना दिखाने से नही माने, इसके बाद 31 अगस्त के लिए बिसौली नगर की बद्रीप्रसाद कॉलोनी के रहने बाला शिवम शर्मा जोकि इस समय अपने आप को छात्र संघ के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बताता है,उसके द्वारा पत्रकार के लिए फोन कर पहले रिश्वत की बात कही उसने कहा की कितने रुपये लोगो पाठक के खिलाफ खबरे न लिखने के,पत्रकार द्वारा इसके लिए मना कर दिया गया,उसके बाद वह अपशब्दों का प्रयोग करने लगा,फिर उसके द्वारा मिलने पर देख लेने की बात कही और कहा कि कहा मिलोगे कब मिलोगे,पत्रकार द्वारा उससे कहा गया दो से तीन दिन में मिलूंगा फिर उसने गोली मारने की धमकी दी।आखिर क्यों पत्रकारों के लिए सच खबरे लिखने से क्या जान से हाथ धोना पड़ेगा,अगर पत्रकारों के लिए जान से हाथ धोना पड़ेगा तो फिर इस तरह पत्रकार ही नही रहेंगे।वही मामले को पत्रकार संगठन आईरा के जिलाध्यक्ष ठा बेदपाल सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए कोतबाल बिसौली से बात की,तथा दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है अगर धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही नही की तो आईरा संगठन आंदोलन करेगा।
संवाददाता मुशाहिद रजा उत्तर प्रदेश