सड़क बहा रही है खस्ता हाल पर आंसू रो रहे है लोग भी।
जिला बिजनोर क्षेत्र नूरपुर गांव कुंडा खुर्द पानी की टंकी के पीछे की रोड की हालत है खस्ता मोहल्लेवासी है दुखी बारिश की थोड़ी बूदाबादी में भी नही निकल सकते मोहल्ले वाले इस गंदगी के कारण यहाँ के लोग हो रहे है बीमार किन्तु नही सुनते इनकी कोई फर्याद अधिकारी बार बार पूर्व प्रधान से और वर्तमान प्रधान से लगाते है गुहार। अनेको बार बोलने पर भी नही होती है सुनवाई इस परेशानी से यामीन पुत्र मजीद, अफ़सरिया,बोनी,इब्राहीम, अलीजान, मुन्ने, समशेर इरशाद, बुनियाद,अफ़ज़ारी,शरीफ, इदरीस, ख़्सरू, हनीफ आदि दुखी है केमरामेन शाकिर के साथ ।
अब तक टी वी से इमरान उस्मानी खास रिपोर्ट।