राशन डीलर के पक्ष में एक जुट हुऐ ग्रामीण, उपजिलाधिकारी धामपुर को सौंपा ज्ञापन। बिजनौर:- जनपद बिजनौर की तहसील धामपुर के ग्राम रायपुर लकड़ा ब्लाक आकू के ग्रामीण आज सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित हो कर उपजिलाधिकारी धामपुर कार्यालय पहुंचे। यथा गांव के राशन डीलर के विरुद्ध की जा रही झूठी शिकायतों के विरोध में उपजिलाधिकारी धामपुर हिरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कर झूठी शिकायत कर्त्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जानें की मांग की गई है। आपको बता दें कि धामपुर तहसील के ग्राम रायपुर लकड़ा के राशन डीलर इकबाल अहमद के विरुद्ध गांव के कुछ लोग आये दिन शिकायती प्रार्थना पत्र देते रहते हैं।जिनकी शिकायत राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों से की गई।इस पर समस्त ग्रामीण राशन डीलर के पक्ष में एक जूट हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें गांव के राशन डीलर से कोई शिकायत नहीं है। कुछ लोग पेशबंदी के कारण झूठी शिकायत कर रहे हैं।इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।प्रकरण में उपजिलाधिकारी धामपुर हिरेन्द सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बाइट:- उपजिलाधिकारी धामपुर,ग्राम प्रधान सत्यवीरसिंह वह ग्रामीणजन।
बिजनौर से मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट।