सनसनीखेज ख़बर भवन निर्माण को लेकर हुए पारिवारिक खूनी संघर्ष में एक की मौत ---------------------------------------- बिजनौर:- जनपद बिजनौर के नगर धामपुर में आज भवन निर्माण को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिस कारण नगर में सनसनी फैल गई। आपको बता दें की धामपुर नगर के मोहल्ला बाड़वान में अमर सिंह सैनी तथा मिश्री सिंह सैनी का परिवार रहता है दोनों आपस में सगे भाई हैं। मोहल्ले में अमर सिंह के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मकान पर आज छत डालने की तैयारी चल रही थी उसी समय अमर सिंह का भाई मिश्री सिंह तथा उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने आकर भवन निर्माण का विरोध करते हुए गाली गलौज आरंभ कर दी। जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। आपस में जमकर लाठी-डंडे चले । जिसमें अमर सिंह अधिक चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों द्वारा अमर सिंह को प्राइवेट चिकित्सालय डॉक्टर नेतराम के यहां ले जाया गया। डॉक्टर द्वारा अमर सिंह को देखने से इंकार करने पर परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया । यह भी जानकारी में आया है की दोनों सगे भाइयों के बीच कृषि भूमि को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा था।घटना की सूचना थाना धामपुर को दी गई । पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की पड़ताल की । तथा मृतक के शव को पंचनामा भरने के पश्चात कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया गया है।मृतक के पुत्र चंद्रशेखर ने थाना धामपुर में मुन्ने, राजेश, रोहतास पुत्रगण मिश्री सिंह, राहुल पुत्र राजेश ,राजीव, रूपचंद पुत्रगण रोहतास के विरुद्ध तहरीर दी गई है। धामपुर पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा अपराध संख्या 408/2021 अंतर्गत धारा 147 ,148 ,323 तथा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाइट :- सीओ धामपुर। बिजनौर से मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट।
nyayसनसनीखेज ख़बर भवन निर्माण को लेकर हुए पारिवारिक खूनी संघर्ष में एक की मौत...ab tak tv
By -
September 03, 2021