रिपोर्ट
शमसुलहक खान
अब तक टीबी क्राइम ब्यूरो बस्ती
अतुल चौधरी ने कप्तानगंज में कैफे किंग दी फैमिली रेस्टोरेन्ट का फीता काटकर किया उद्घाटन!*
– कप्तानगंज के लोगों को मिला एक नया रेस्टोरेन्ट
– लोग पा सकेंगे मुम्बई के ओड़ापाव का स्वाद कप्तानगंज में
– बेहतर क्वालिटी एवं फैसिलिटी से सुसज्जित है रेस्टोरेन्ट
जनपद के युवाओं के चहेता , अपने सौम्य व्यवहार से लोगों को बरबस अपने तरफ आकर्षित कर लेने वाले समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अतुल चौधरी ” कवीन्द्र ” ने कप्तानगंज चौराहे पर कैफे किंग दी फैमिली रेस्टोरेन्ट का फीता काटकर उद्घाघाटन किया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार अब कप्तागंज के निवासियों को मुंबई के ओड़ापाव का स्वाद कप्तानगंज बाजार में ही मिल जायेगा उक्त बातें कैफे किंग दी फैमिली रेस्टोरेन्ट के प्रोपराइटर अमजद खान ने उद्घाटन के अवसर पर कहा । आगे बात करते हुए रेस्टोरेन्ट के प्रोपराइटर ने कहा कि स्थानीय लोग सस्ती दर पर फास्ट फूड का आनन्द ले सकेंगे एवं ग्राहकों की सेवा व संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य होगा । इस अवसर पर डा० वीरेन्द्र कुमार यादव , जवाहिर चौधरी , सुनील चौधरी , सूबेदार चौधरी , वारिस अली , मुबारक अली , सफीक खान,बच्चा खान,वकील खान, अब्दुल अजीज आदि मौजूद रहे!