रिपोर्ट
शमसुलहक खान
अब तक टीबी क्राइम ब्यूरो बस्ती
महराजगंज में जल जमाव से निजात के लिए ग्राम प्रधान की पहल पर एनएचआई ने शुरू कराई सफाई
-महराजगंज बाजार वासियों को मिलेगी जल जमाव से राहत
-बरसात होते ही महराजगंज ओवर ब्रिज के नीचे भर जाता था पानी।
कप्तानगंज।
कप्तानगंज विकास खण्ड के फोरलेन महाराजगंज के ओवर ब्रिज के नीचे बरसात होते ही जल जमाव हो जाता था। जिससे राहगीरों व बाजार के लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम प्रधान ने जल जमाव से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रधान के पहल पर एनएचआई ने जेसीबी लगाकर सफाई में जुट गई है। इस कार्य से लोगों को जल जमाव से राहत मिल सकेगी।
महराजगंज कस्बे में जल निकासी के लिए एनएचआई ने नाले का निर्माण कराया था। नाले की सफाई न होने से बरसात होते ही ओवर ब्रिज के नीचे बरसात का पानी भर जाता था। जिससे कस्बे के लोगों व वाहनों तथा पटरी के दुकानदारो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम प्रधान सुधा कसौधन ने लोगों को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए एनएचआई जेसीबी मशीन लगाकर नाले की सफाई कराने में जुट गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रधान विनोद कुमार कसौधान प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि एनएचआई के नाले की सफाई जेसीबी लगाकर कराया जा रहा है। नाला साफ होने से कस्बे लोगों को जल जमाव से राहत मिल जायेगी।
ग्राम प्रधान के इस कार्य से व्यापारियों एवं कस्बे के लोगों में काफी खुशी है कि बरसात में जल जमाव से राहत मिल जायेगी।