निर्देश का असर नहीं, बंद रहा विद्यालय
ग्राम पंचायत सोन पीपर विकासखंड बिजुआ तहसील गोला जिला लखीमपुर खीरी में विद्यालयों का बुरा हाल शिक्षक बेपरवाह, चार विद्यालय मिले बंद, जब अध्यापकों की रहेगी मर्जी तभी खुलते हैं स्कूल
प्रतिदिन स्कूल में रहते हुए बच्चो को पढ़ाने एवं अभिलेखों को पूर्ण करने के साथ साफ-सफाई एवं कार्यों को पूर्ण कराएंगे। परंतु विकास खंड बिजुआ के अंतर्गत आने वाले ज्यादातर विद्यालय में अध्यापक अपनी मर्जी से स्कूल चलाते हैं, जब उनका मन करेगा तो विद्यालय खोलेंगे, नहीं तो ताला ही लगा रहेगा। स्कूल बंद रहने से अगर कोई अपने बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहें तो उन्हें निराशा ही मिलती है।
स्थिति जांचने पर ज्यादातर विद्यालय का ताला खुला नहीं मिला। इन दिनों विद्यालयो में ज्यादातर ताला लटक रहा था। किसी विद्यालय परिसर में जलजमाव दिखाई दिया तो बाहर से सफाई व्यवस्था सभी विद्यालय की खराब नजर आई।