मध्य प्रदेश जिला कटनी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा ग्राम अंतर्वेद गनियारी मैं जो पुलिया का निर्माण हुआ था वही पुलिया पक्की सीमेंट करण बनना था वही पुलिया मिट्टी से पुराव हुआ है 1 साल नहीं चल पाई पुलिया बह गई नाला बन गया वही निकलने से आदमी को इंसान को परेशानी जा रही है ढोर एक बार गिर जाए तो ऊपर नहीं आ सकता सरपंच सचिव की मनमानी काम किया जा रहा जिला कटनी जनपद ढीमरखेड़ा अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान अंतर्वेद गनियारी में किया जा रहा मनमानी काम इंजीनियर भी इसमें मिला गुलामी है अंतर्वेद गनियारी मैं जनता बहुत परेशान पंचायत से है कहना है की बहुत भ्रष्टाचार मचाया जा रहा है 800000 की पुलिया बनी थी लेकिन कुछ काम दिखाई नहीं दे रहा जनता का कहना है सचिव सरपंच इंजीनियर अधिकारी खा गई 8 लाख का पता नहीं चल रहा है क्या आसमान खा गया यह पृथ्वी खा गई कहां गया 800000 रुपए जो गनियारी से जाने वाली रास्ता संतरा की रास्ता है वही रास्ता में पुलिया वहीं सीमेंट करण बनना था वही बना दिए नाला जनपद ढीमरखेड़ा मैं ऐसा भी होता है जो पंचायतों में नहीं दिया जा रहा ध्यान कर रहे मनमानी पंचायत में काम बैठे हुए अधिकारी अपनी कुर्सी लगाएं नहीं छुटी जा रही उनकी कुर्सी पंचायतों का नहीं दे रहे ध्यान आवेदन भी दिए गनियारी के लोग जिसमें खुद पंच परमेश्वर दिया आवेदन जिला सीओ को जब भी नहीं हो रही किसी की सुनाई जा रही भ्रष्टाचार मचाया जा रहा है और अधिकारियों की मिली भगत से पंचायत वाले कर रहे कहां गई पुलिया कहां गया पैसा खा गया आसमान नहीं चल रहा कुछ पता बाहरी मध्य प्रदेश की सरकार बाहरी अधिकारी मध्य प्रदेश जिला कटनी की अधिकारी रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन