मीरजापुर हलीया ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा खम्हरीया कला में धान की
फसल सूख जाने से पूरे गांव में भुखमरी का माहौल बन गया है यहां आस-पास के गांव में बारिश ना होने से पूरे गांव की फसल सूख गई जिससे कि पूरे गांव में भुखमरी का माहौल बन गया है लोग सुखी फसल को काटकर पशुओं को चारा के लिए उपयोग कर रहे हैं हलिया ब्लाक को सूखा घोषित करने के लिए खमरिया कला के ग्राम प्रधान राजेश कुमार यादव ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन किसी की भी नजर इन सूखे इलाकों पर नहीं पड़ रही है किसानों की फसल ना होने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है यहां तक की कई किसान भूखमरी के कगार पर आ गए हैं वहीं आसपास के इलाकों जैसे थोथा लैना, परसिया, फुलियारी, आदि गांव में सूखा पड़ने से छोटे किसान अनाज के लिए मुस्ताद हैं यहां इलाकाई लोगों का कहना है कि हलिया ब्लाक को सूखा घोषित किया जाए ताकि छोटे किसानों को कुछ मुआवजा मिल सके जिससे उनका भरण पोषण किया था जा सके अब देखना यह है कि शासन प्रशासन की नजर इन सुखे इलाकों पर पड़ती है या ऐ गरीब भुखमरी का शिकार होने पर मजबूर होते हैं
अब तक टीवी से राजेश कुमार बिन्द कि रिपोर्ट मीरजापुर