मिर्जापुर छानवे ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा काशी सरपती में एक महिला
ने
गांव के ही एक मनबढ विनोद सोनकर के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है महिला ने बयान में बताया कि मैं घर पर अकेली थी और गांव का एक सिरफिरा मनबढ विनोद कुमार हमारे घर में घुस गया और हमारे साथ जबरदस्ती करने लगा जब हम ने मना किया तो वह दोनों हाथ पकड़ कर हमारे होंठ में अपने दांत से काट लिया और रेप करने की कोशिश करने लगा आरती देवी ने जोर से चिल्लाया जब तक आसपास के लोग इकट्ठा होते तब तक विनोद कुमार भाग गया आरती देवी रोती बिलखती अपने सांसों के पास पहुंची और अपने ऊपर आपबीती को बताया आरती के सास राजकुमारी ने जब विनोद कुमार के घर जाकर विरोध किया तब विनोद कुमार और उसके घर वाले आरती देवी को गाली व मारने पीटने की धमकी देने लगे विनोद कुमार द्वारा जान से मार देने की धमकी दी गई महिला ने जिगना थाने मैं इस की गुहार लगाई घटना को अवगत कराया उसके बाद जिगना थाने की पुलिस एनसीआर दर्ज कर धारा 323 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर मुलजिम को हिरासत में लिया और बाद में उसे जेल भेज दिया गया जबकि धारा 354 के तहत उसे जेल भेजना चाहिए पुलिस द्वारा ऐसा नहीं किया गया महिला ने इसकी शिकायत सी ओ दफ़्तर में जाकर आपबीती सुनाई सीओ साहब द्वारा भी आश्वासन देकर भेज दिया गया लेकिन मनबढ विनोद कुमार के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और वह आरती देवी को फिर से जान से मारने की धमकी दे रहा है योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े वादे करती है लेकिन आए दिन मनचले महिलाओं के साथ अत्याचार होता आ रहा है अगर हिंदुस्तान में बहन बेटियों के साथ अत्याचार होता रहेगा तो बहन बेटियां सुरक्षित कैसे रह पाएंगे अब देखना यह है कि योगी सरकार द्वारा इस मनचले विनोद कुमार के ऊपर कोई कार्यवाही होती है या पीड़ित महिला दर-दर की ठोकरें खाती रहेगी
अब तक टीवी से राजेश कुमार बिन्द के साथ शारदा प्रताप सिंह कि रिपोर्ट मीरजापुर