ग्राम पंचायत उमरा ब्लॉक धाता तहसील खागा जनपद फतेहपुर की खास खबर 2005 में इस खरंजा का निर्माण हुआ था उसके बाद 17 वर्ष हो गए आज तक जितने प्रधान हुए ना तो खरंजा की मरम्मत हुई ना तो नाली बनी आज तक लगातार बारों महीना इस खरंजा में पानी का बहाव बना रहता है
बारिश का पानी तो बहता ही रहता है आए दिन नलो का पानी नाली न बनने की वजह से
पुराना खरंजा होने के कारण खरंजे मे काफी बडे गडडे हो गए है उन गडडो मे पानी भराव बना रहता है जिससे लोगो को आने जाने मे काफी दिक्कतें उठाना पड़ता है टैक्टर दो पहिया चार पहिया वाहन को निकालने मे काफी दिक्कते होती है यह दिक्कत कैलाश लोधी के घर से अमरनाथ लोधी के घर तक है करीब 200 मीटर तक
अब तक टीवी चैनल से रिपोर्टर नीरज सिंह राजपूत खागा फतेहपुर