अधिकारी मस्त स्वतंत्रता सेनानी का परिवार त्रस्त ।
रिपोर्टर । संजीव सिंह स्थान लालकुआं नैनीताल
। लालकुआं तहसील के बाहर बैठा यह परिवार किसी परिचय का मोहताज नहीं बल्कि देश को आजाद कराने वाले एक स्वतंत्रा सेनानी का परिवार है । और अपनी मांगों को लेकर आज कई दिनों से तहसील के बाहर चटाई बिछाकर अपने परिवार के संग अपनी उस मांग को लेकर धरने में बैठा है । जो सरकार ने इस परिवार से वादे किए थे । पर इस परिवार को क्या पता था कि देश को आजाद कराने की अहम भूमिका निभाने वाले इस परिवार के लोगों के साथ इस तरीके का अन्याय यह सरकारे करेंगी । और यहां के अधिकारी ।
देश में दिवाली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा पर यह परिवार दिवाली के इस मौके पर भी इस तरीके से धरने में ही बैठा मिलेगा
वही । पीड़ित परिवार का कहना है देश को आजाद कराने में हमारे परिवार का एहमरोल रहा पर सरकारों ने हम लोगों को इतना मजबूर कर दिया कि आखिरकार हमें अपने परिवार के साथ अपने अधिकारों को पाने के लिए धरने में बैठना पड़ रहा है ।