बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
ब्यूरो चीफ श्रावस्ती बाबू राम पाठक
श्रावस्ती के अन्तर्गत
विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा मैं बजाज एजेंसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि रामसूरत चौधरी, विशिष्ट अतिथि जीवन लाल गौतम , सांसद चौधरी शिरोमणि वर्मा, दिनेश कुमार पासवन, विनोद त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद, राजेश वर्मा , राजेंद्र प्रसाद गौतम, केशव राम सोनकर, अजहर हुसैन मंसूरी, बिधान सभा प्रभारी परमानंद मिश्रा, कालका प्रसाद ,कुलदीप वर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिकारी चौड़़ा बिजय कुमार शुक्ला, चंद्र मोहन वर्मा, महेश तिवारी, कोकला प्रसाद, राकेश अम्बेडकर सहजराम ,आदी मौजूद रहे । बसपा सांसद श्रावस्ती ने बताया कि श्रावस्ती जनपद में सांसद व भिंन्गा विधानसभा में विधायक बसपा का निर्वाचित होकर विजई हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं से बताया कि गांव में जाकर बूथ सेक्टर विधानसभा के कार्यकर्ता मेहनत एवं लगन से ग्रामीणों को बसपा के कार्यकाल के विकास कार्यों से जागरूक करें और 2022 के मिशन की जानकारी दें जिससे जनपद श्रावस्ती से पुनः बसपा का विधायक व सांसद बन करके दिल्ली व विधानसभा में पहुंचे जिससे मायावती की सरकार बने और भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लग सके बताया कि भाजपा भ्रष्ट उत्पीड़न करने वाली सरकार है इसे जड़ से उखाड़ कर फेंकना है और यह झूठे वादे करके कुर्सी को हथ याना चाहती है भाजपा सरकार किसानों का उत्पीड़न किया है और किसानों हित में कोई अच्छा कार्य नहीं किया है तथा सपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए सांसद ने बताया कि सपा सरकार जातिवाद करती है और और झूठा वादा करके कुर्सी पर बैठना चाहती है सपा सरकार में दलितों अन्य लोगों की काफी उत्पीड़न हुआ है इसलिए आप लोग भाजपा व सपा सरकार से होशियार होकर बसपा सरकार को अपना मतदान दे करके पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएं बसपा सरकार सभी जात सभी धर्म की सरकार है बसपा सरकार का नारा है सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए सभी जाति धर्म का सम्मान करने वाली पार्टी है इसलिए 2022 में भारी बहुमत से बसपा की सरकार को पूर्ण बहुमत से जीता कर बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाएं ।