👉👉👉👉👉👉 बजट के अभाव में फीकी रहेगी रसोइयों की दीपावली
👉👉👉👉रिपोर्ट
शमसुलहक खान
अब तक टीबी क्राइम ब्यूरो बस्ती
बजट के अभाव में फीकी रहेगी रसोइयों की दीपावली
- वर्तमान सत्र में एक भी बार नहीं मिला रसोइयों को मानदेय
- सत्र का सांतवां महीना बीतने को है
- अल्प मानदेय भोगी रसोइयों की स्थिति बनी बद से बदतर
- मामला संज्ञान में नहीं था दिखवाते हैं - सी ० डी० ओ ०
- कप्तानरांज पूर्व माध्यमिक विद्यालय की रसोइयो ने रोते हुए सुनाया अपना दुख
बेसिक शिक्षा की रीढ़ , मध्यान्ह भोजन योजना के खेवनहार परिषदीय विद्यालयों के रसोइयों की दीपावली लग रहा है कि मानदेय के अनउपलब्धता के कारण फीकी ही रहेगी । सत्र का सातवां महीना बीतने को है परन्तु वर्तमान सत्र में रसोइयों को एक भी बार मानदेय नहीं मिल पाया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार माननीय उच्चतम न्यायालय के संज्ञान में प्रदेश के समस्त परिषदीय तथा एडेड पूर्व माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गरमा गरम एवं पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने की मंशा से मध्यान्ह भोजन योजना मीनू अनुसार संचालित है । मध्यान्ह भोजन पकाने एवं खिलाने का श्रेय अल्प मानदेय भोगी रसोइयों को है । एक तरफ जहां इन रसोइयों को नाम मात्र का रुपया 1500 मासिक मानदेय मिलने की व्यवस्था सरकार की तरफ से है परन्तु बिडम्बना यह है कि सत्र का सातवां महीना बीतने को हें परन्तु दीपावली से पहले रसोइयों के मानदेय मिलने की उम्मीद न के बराबर दिख रही है । इस संबन्ध में जरूरी जानकारी लेने के लिए जब संवाददाता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करना चाहा तो उनसे बात नहीं हो सकी परन्तु प्रकरण पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज ने बताया कि रसोइया मानदेय का अभी बजट नहीं है , बजट आते ही मानदेय आवंटन कराया जायेगा ।