सिसवां विधानसभा क्षेत्र के मिठौरा में क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर,जनमानस के मांग पर जन सभा का आयोजन स पा नेता ई0 आर के मिश्र जी द्वारा किया गया था,जिसमे मुख्यातिथि पूर्व सांसद कुँवर अखिलेश सिंह जी रहे ।
उक्त कार्यक्रम में स्थानीय सपा नेताओं ने पार्टी में शामिल होने पर ई0 आर के मिश्र को माला पहनाकर एवं गगनभेदी नारो के साथ स्वागत अभिनंदन किया ।
सभा को संबोधित करते हुए ई0 आर के मिश्र ने कहा कि मिठौरा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा व उदासीनता के कारण उपेक्षित है सबसे पहले मिठौरा को नगर पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए ताकि मिठौरा का समुचित विकास हो सके साथ ही सिसवा विधानसभा के कृषकों को फ़सलबीमा के अंतर्गत बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा न मिलना भाजपा सरकार को आइना दिखा रही है, खाद में 5 किलो की कटौती, डीजल के आसमान छूते दाम व सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसान हाशिये पर है, जिस सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था उस सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है ,।
बड़े उद्योगपतियों विदेशी कंपनियों को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से काम करने वाली इस सरकार ने ऑनलाइन कंपनियों को लाभ पहुचाकर बाजारों से रौनक गायब करने का कार्य किया जो देश को आर्थिक गुलामी के अंधकार में धकेल रहा है ।
चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार ने 5 लाख तक के इलाज का कार्ड तो बना दिया लेकिन उसका लाभ केवल चिकित्सा माफियाओं को मिल रहा है गरीब आज भी धन के अभाव में दम तोड़ रहा है ।
गरीब व मध्यम वर्ग के पाल्य उच्च शिक्षा के लिए धनाभाव में अपने सपनो को कुचल रहे है ।
यह भाजपा सरकार पूरे 54 महीनों में सपा मुखिया अखिलेश यादव जी के कार्यकाल में शुरू किए गए विकास कार्यो का फीता काटकर नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपा रही है , झूठे विज्ञापन और दावों वाली इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रदेश की जनता तैयार है , बाइस मे अखिलेश यादव के हाथ मे प्रदेश की कमान सौपने को प्रदेश के किसान नौजवान व्यापारी व जनमानस संकल्प ले चुके है ।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कुँवर अखिलेश सिंह जी ने जनसभा में डीजल पेट्रोल, रसोई गैस, खाद एवं खाद्य पदार्थो की बढती महंगाई,तथा जनमानस का हो रहे शोषण पर प्रदेश सरकार व भारत सरकार को आड़े हाथों लिया,चेतावनी देते हुए जनमानस को राहत देने की मांग की,
श्री सिंह ने कहा कि महंगाई प्रदेश की जनता की कमर तोड़ रही है और यह सरकार महंगाई पर बोलने तक कि जरूरत महसूस नही कर रही है,
कानून व्यवस्था का हवाला देने वाले लगातार हो रहे हत्याओं पर मौन है ।
सरकार की लापरवाही व जनविरोधी नीतियों के विरोध के साथ जनसभा का समापन हुआ जिसमे मुख्य रूप से
उपस्थित रहे अबतक टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी महराजगंज