राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2021-22
विधायक डॉ के के ध्रुव होंगे उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि
खिलाड़ियों के आवास और भोजन-पानी का समुचित प्रबंधन
गौरेला पेंड्रा मरवाही 9 नवंबर 2021/ जिले में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एथलेटिक्स- 14, 17, एवं 19 वर्ष के बालक - बालिकाओं तथा क्रिकेट 19 वर्ष के बालक- बालिकाओं हेतु प्रतियोगिताएं 10 नवंबर बुधवार से जिले में आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मरवाही डॉ के के ध्रुव होगें। इन प्रतियोगिताओं में दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर एवं बस्तर जोन के प्रतिभागी शामिल होगें। दो जोन के प्रतिभागी आ चुके है, शेष जोन के प्रतिभागी भी आ रहे हैं। प्रतिभागियों के लिए विभिन्न स्थानों पर आवास और भोजन पानी का समुचित प्रबंध किया गया है। बालको के लिए दुर्ग जोन हेतु डाइट पेण्ड्रा का छात्रावास, बिलासपुर जोन हेतु अनुसूचित जाति छात्रावास पेण्ड्रा, सरगुजा जोन हेतु पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पेण्ड्रा, रायपुर एवं बस्तर जोन हेतु सरस्वती शिशु मंदिर पेण्ड्रा में व्यवस्था की गई है। इसी तरह बालिकाओं हेतु- दुर्ग जोन हेतु फिजिकल कालेज पेण्ड्रा, बिलासपुर जोन हेतु प्री मैट्रिक आदिवासी बालिका छात्रावास पेण्ड्रा, सरगुजा के लिए पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालिका छात्रावास पेण्ड्रा, रायपुर एवं बस्तर जोन हेतु गर्ल्स हायर सेकेण्डरी छात्रावास पेण्ड्रा में व्यवस्था की गई है।
एथलेटिक्स- 14, 17, एवं 19 वर्ष के बालक - बालिकाओं की प्रतियोगिताएं फिजिकल कालेज के मैदान में तथा क्रिकेट 19 वर्ष के बालकों की प्रतियोगिताएं बहु उद्देदिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा एवं गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड़ एवं क्रिकेट 19 वर्ष के बालिकाओं की प्रतियोगिताएं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव में आयोजित की जायेंगीं। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों को रेल्वे स्टेशन से उनके आवास तक पंहुचाने की व्यवस्था कराई गई है। इसी प्रकार आवास स्थल से खेल मैदान तक लाने-ले जाने की भी वाहनों की व्यवस्था की गई है।