प्रतापगढ़ः बकाया पैसा मांगना पड़ा भारी, आईएएस के भाई की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना अंतर्गत पूरे हरिकेश गाँव निवासी 55 वर्षीय अश्विनी कुमार शुक्ला ने गांव के हृदय पाल वनवासी से अपना बकाया पैसा मांगा।पैसे को लेकर हुए विवाद में हृदयलाल उर्फ दुम्मा ने अश्विनी शुक्ला पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिन्हें परिजनों ने केजीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान शाम को उनकी दुखद मृत्यु हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक अश्विनी शुक्ला, आईएएस राकेश शुक्लाके भाई हैं।
घटना की रिपोर्ट अपराध संख्या 247/21 धारा 307,504,506 के तहत थाना महेशगंज में मृतक के भाई बालकृष्ण द्वारा नामजद दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर कथित हमलावर हत्यारे हृदयलाल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रही है।
प्रतापगढ़
अब तक टीवी चैनल
से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट