बांदा - अमलोर खण्ड 7 ओवरलोड का खेल शुरू जिलाधिकारी बांदा के आदेशों की उडाई जा रही है धज्जियाँ .
_
एंकर - जनपद बांदा की तहसील पैलानी अंतर्गत मोरम खदान अमलोर खंड 7 के संचालक के गुर्गे चला रहे खदान में 100 फ़ीसदी ओवरलोडिंग,
नहीं करते किसी प्रशासनिक माननीयों की फिक्र।
मनमाने ढंग से जलधारा के मध्य से निकाल रहे लाल सोना ,चीर रहे केन का सीना, रेहुटा मोड़,खपटिहा मोड़,पैलानी मे संचालक के चौकीदार देते पल-पल की सूचना बगैर नेटवर्क में आए परिंदा भी पर नहीं मार सकता अमलोर खंड 7 खदान की परिधि में।
खदान से निकलने वाले हर ट्रक की प्लेट नंबर को खुरच कर, गन्दा कर प्रशासन को भ्रमित करने का तरीका निकाला गया।
दिनांक 12/11/2021 को रेहुटा मोड़ पर 27 ट्रक हंड्रेड परसेंट ओवरलोड हालत में अमलोर खदान खंड 7 से निकलकर पहुंचने का संज्ञान तत्काल क्षेत्रीय आर टी ओ एस के मिश्रा को देने के बाद उप जिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा को फोन द्वारा संज्ञान देने पर खनिज प्रमुख सौरभ गुप्ता को सूचना देने का भी प्रयास किया गया। प्रशासनिक अमले के संज्ञान हो जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा मौके पर ट्रकों की लोकेशन ट्रेस कर पपरेंडा मोड की सूचना का संज्ञान उपजिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा को कराने के बाद भी प्रशासन ने किया नजरअंदाज नहीं की कोई भी कार्यवाही प्रशासनिक पक्ष रखने के क्रम में कैमरे की जद से बचने के लिए किया कार का दरवाजा बंद सिर्फ कार्यवाही करने की घोषणा की।
उक्त घटनाक्रम से प्रतीत हुआ सभी प्रशासनिक अमले मिलकर खदान अमलोर संचालक खण्ड 7 के साथ चला रहे वृहद स्तर पर गोरखधंधा सामने घटित होते हुए भी नहीं हुई किसी भी प्रकार की कार्यवाही बात करें यदि वर्दीधारी की वह तो वैसे भी आंख पर पट्टी बांधे जगह जगह पर मिलते ही रहते हैं l उन्हें ओवर लोडिंग नही कुछ और ही दिखाई देता है।