ब्रेकिंग न्यूज़ जौनपुर ब्लॉक मड़ियाहूं रिपोर्टर कोमल यादव ग्राम सभा काज़ीपुर प्रधान अनीता यादव पत्नी सुरेश चंद्र यादव के माध्यम से माध्यम से रिबोर का कार्य पक्की नाली बनवाएं शीतगृह कोल्ड स्टोरेज के पास यहां पर पानी पीने की बड़ी समस्या थी और यहां पर कोटेदार के गले का गोदाम है और यहां पर सभी कोटेदार के पास माल सप्लाई होता है यहां पर गोदाम में 40-50 मजदूर काम करते हैं और पीने के लिए पानी की समस्या बहुत हो रही थी और ग्राम प्रधान अनीता यादव पत्नी सुरेश चंद्र यादव के माध्यम से शुद्ध पानी का रिबोर पक्की नाली का निर्माण हुआ और यहां के मजदूर को शुद्ध पानी पीने का व्यवस्था किए और यहां पर सफाई कर्मी साफ सुथरा कर रहे हैं और ग्राम सभा काजीपुर के प्रधान से यहां के गांव के लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं और इस गांव के
विकास के लिए ग्राम प्रधान बहुत से काम कर रहे हैं गांव के लोग का कहना है कि हमारा प्रधान अनीता यादव की तरह हो अब तक टीवी चैनल न्यूज़ रिपोर्टर कोमल यादव मड़ियाहूं ब्लॉक जिला जौनपुर