प्रतापगढ---नबाबगंज
दबंगो ने घर मे की चोरी घर में किया तोड़ फोड़
नबाबगंज थाना के ग्राम सभा कुसवापुर भोला मुरायी का पुरवा में घर में रात को दबंग व्यक्तियों ने जबरन घुस कर दरवाजे को तोड़ते हुए गली गलौज करने लगे इसीके साथ ही कुर्सी दीवाल घड़ी अन्य समानो को तोड़ कर नस्ट कर दिया घर मे सगाई की तैयारी चल रही थी एक बैग में पैसा जेवरात रखा सामान भी अपने साथ उठा लेगये भोला मुरायी पुरवा के सन्दीप मौर्या 07,11,20 को गाँव में निमंत्रण गए थे इसी बीच गाँव के वीपीन कुमार, सचिन,प्रेम सागर गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी लेकर दरवाजे को तोड़ते हुये घर में तोड़ फोड़ की व सगाई के लिए रखा जेवरात पैसा अपने साथ उठा ले गए पीड़ित ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी नबाबगंज को नाम जद तहरीर में दी है पीड़ित व्यक्ति बहुत ही डरा हुआ है पत्रकार वार्ता में थाना प्रभारी ने बताया तहरीर मिली है जाँच पड़ताल करके उचित कार्यवाही की जाएगी
प्रतापगढ़
* मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट*