शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में सोशल क्लब की ओर से डांडिया नृत्य , लोकगीत एवं फिल्मी गानों पर महिलाओं द्वारा मनमोहक नृत्य किया गया l संस्था की अध्यक्ष बबीता गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था पिछले काफी समय से समाज सेवी कार्यो में अग्रणी भूमिका निभा रही हैl बबीता गुप्ता नहीं बताया गत वर्ष कोरोना संक्रमण के प्रकोप की वजह से कोई सांस्कृतिक आयोजन नहीं हुई है इस बार दीपावली एवं करवा चौथ त्योहारों की यादगार में यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा हैl इस अवसर पर नीलम राठौर रुचि गुप्ता सुषमा मोहन पुष्पा सिंह अनीता गुप्ता नेहा कोमल मोनिका और अनामिका आदि महिलाएं मौजूद रहे l इस कार्य में उनके पति रमाशंकर गुप्ता ने काफी सहयोग किया l अब तक टीवी न्यूज़ चैनल सीतापुर से लक्ष्मीकांत वाजपेई की खास रिपोर्ट