ब्रेकिंग लखनऊ अपडेट
थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत का मामला
चौकी गौघाट का मामला सामने आया
श्री ब्रह्मेश्वर महादेव जी मंदिर चोरों ने चोरों ने किया हाथ साफ
चंद कदमों पर चौकी गौघाट चोरों ने दान पेटी को किया सफाया
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में दान पेटी का ताला तोड़कर जो उसमें रकम रखी थी वह ले गए
जो दान पेटी में चंदा आता था उसकी मंदिर की देखभाल होती थी
जो मंदिर में चंदा आता था उससे भंडारा भी किया जाता था
डेढ़ 2 साल से पेटी का ताला नहीं खोला गया था सारी पैसा चोर उड़ा ले गए
रमेश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय पुत्ती लाल के अथक प्रयासों से एवंम
श्रीमती राजेश्वरी पत्नी स्वर्ग देवी प्रसाद पांडे
एव सभी सम्मानित भक्तों के परम संयोग से दिनांक 12 फरवरी 2010 दिन शुक्रवार को संपन्न हुआ था
सज्जाद बाग कुल्फी कॉलोनी दौलत गंज रोड हुसैनाबाद लखनऊ का मामला
अब देखना है शासन प्रशासन इसकी क्या कार्रवाई करता है चोर सलाखों के पीछे पहुंचेंगे कि नहीं
संवादाता मोहम्मद ताजुद्दीन अब तक चैनल लाइव हम दिखाएंगे सच का आइना 👈