रेउसा सीतापुर_____
नहीं मिला पीड़ित युवक अम्बर सिंह को रेउसा थाने में न्याय तो युवक ने लगाई पुलिस अधीक्षक सीतापुर से न्याय की गुहार।
बड़ी खबर आप सभी को बता दें यूपी के जनपद सीतापुर थाना क्षेत्र रेउसा के ग्राम पंचायत अहरोरी बाजार इस्माइलपुर निवासी अम्बर सिंह के पिता कान्हा सिंह को गांव की ही निवासी महिला सुशीला देवी पत्नी लल्लू सिंह , व ममता सिंह पत्नी मनोहर सिंह ने कान्हा सिंह को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा कर संपत्ति को जप्त करने का कर रहीं प्रयास ।
अम्बर सिंह के घर पर किया ममता सिंह ने अवैध कब्जा वही पीड़ित युवक अंबर सिंह दर-दर भटकने को मजबूर।
पिता अपने बेटे के भविष्य के साथ कर रहा खिलवाड़।
पीड़ित युवक अंबर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी माता फूल कुमारी को 2 साल से किया लापता।
इंसाफ पाने की आस में पहुंचा पुलिस अधीक्षक सीतापुर । सीतापुर से अजय कुमार की के साथ नागेंद्र यादव की खास रिपोर्ट।