एक मां की पुकार घर लौट आओ बेटी
घिरोर / मैनपुरी
जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के नगला किसी निवासी सूरज श्री पति लाखन सिंह की बेटी माधुरी कुमारी उम्र करीब 24 वर्ष जनपद फिरोजाबाद में पड़ने वाला श्री मती महादेवी विद्यालय सिद्ध बाबा आश्रम भरौल में बीटीसी की शिक्षा प्राप्त कर रही थी करीब तीन माह पहले 31 जुलाई को अपने मूल शैक्षिक प्रमाण लेने स्कूल गई थी जब उनकी बेटी माधुरी स्कूल से वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई चारों तरफ परिजनों ने छानबीन की और अधिकारियों को भी जानकारी दी लेकिन कोई पता नहीं चल सका थक हार कर परिजन यही आस लगाए बैठे हैं की कब उनकी बेटी घर वापस आए और कब घर में खुशी की लहर आए एक मां की यही पुकार बेटी जहां भी हो बस अपने घर आ जाओ
बाइट = सूरज श्री
ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर सुलेमान अल्बी अब तक टीवी चैनल न्यूज़ मैनपुरी उत्तर प्रदेश