रामपुर फ्लैश
मिलक एसडीएम ने की मीडिया के साथ बदसलूकी।
खबर/जनपद रामपुर के तहसील मिलक के एसडीएम ने मीडिया के साथ की बदसलूकी जब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रवेंद्र कुर्मी जिला मंत्री जब मिलक एसडीएम के पास अकोनदा ग्राम के कोटा डीलर की शिकायत लेकर पहुंचे और जब उन्होंने को बताया कि अकोंदा ग्राम में जो कोटा डीलर है वह साडे 13 किलो 3 यूनिट पर लोगों को राशन वितरण कर रहा है जो कि बिल्कुल गलत है इसी संबंध में जब मीडिया कर्मी वहां पर कवरेज करने पहुंचा तब मिलक एसडीएम ने मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए उसे यह कहते हुए अपने ऑफिस से निकाल दिया कि आपको कोई अधिकार नहीं है कवरेज करने का भलाई इसी में है कि आप यहां से चले जाए वरना आपके लिए अच्छा नहीं होगा मीडिया देश का चौथा स्तंभ है और मीडिया को पूरा अधिकार है कहीं पर भी कवरेज करने का लेकिन शायद मिलक एसडीएम को यह बात नहीं पता है
मिलक से राम नाथ गोस्वामी की खास रिपोर्ट