रिपोर्ट- संजीव सिंह
स्थान,हल्दूवानी नैनीताल
-
हल्दूवानी के रामपुर रोड स्थित एक निजी बैंकट हॉल में कांग्रेस एससी विभाग के नैनीताल जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य द्वारा कद्दावर कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य का स्वागत समारोह आयोजित किया गया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित समाज के लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि अनुसूचित समाज का भला सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के शासनकाल में ही संभव है। उन्होंने सभी अनुसूचित समाज के लोगों का अभिवादन किया एवं 2022 में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए समाज से एकजुट रहने की अपील की। इस दौरान उन्होंने
जिला अध्यक्ष इंदर पाल आर्य की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन करके बता दिया है कि अनुसूचित समाज आज एकजुट है और कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है। उन्होंने साफ किया कि सभी की एकजुटता के बदौलत कांग्रेस पार्टी 2022 में पुनः उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है।
इधर जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने कहां कि काग्रेंस एससी विभाग द्वारा प्रदेश के कद्दावर नेता यशपाल आर्य एवं उनके पुत्र संजीव आर्य का स्वागत समारोह कार्य किया गया था जिसमें सैकड़ों की तादाद में एससी विभाग के कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने कहां की भाजपा ने हमेशा दलित समाज को छला है उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में दलित अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं महिलाएं असुरक्षित है लोगों बेरोजगार है उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में दलित समाज एकजुटता के साथ कांग्रेस सरकार बनाएंगें इसके लिए आज से तैयारी शुरू हो गई है।