ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़
अब तक टीवी चैनल कुंडा तहसील से मनमोहन की रिपोर्ट
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर हुई चोरी लाखों का सामान उठा ले गए चोर
प्रतापगढ़ से बड़ी खबर निकल कर आ रही है हम आपको बताते चलें या मामला कुंडा तहसील के अंतर्गत थाना मानिकपुर क्षेत्र के शाहाबाद में पवन कुमार मौर्य जिनके इलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी बीती रात को चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान उठा ले गए जब सुबह पवन कुमार दुकान खोलने आया तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ था इतने ही देखते ही उसके होश उड़ गए आनन-फानन में उसने प्रशासन को कॉल करके सूचित किया तभी घटनास्थल पर एसआई सुनील गुप्ता एसआई प्रदीप अपने हम राज्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं बताया जा रहा है कि मेरी दुकान से 5 स्टेप राइजर, 4 पुराना इनवर्टर साथ ही एक नया इनवर्टर 1 इंडक्शन चूल्हा, 30 पीस बफ लगभग 70 से ₹75000 का सामान उठा ले गए